¡Sorpréndeme!

Bharat Jodo Yatra: PayCM के बाद PayPM का मुद्दा, Rahul का PM Modi पर बड़ा हमला| Modi VS Rahul

2022-10-30 8,057 Dailymotion

LokSabha Election 2024: चुनाव के पहले- न खाऊंगा, न खाने दूंगा. चुनाव के बाद ‘40% कमीशन’ खाऊंगा, ये तीखे बोल हैं राहुल गांधी के जब वो शनिवार को तेलंगाना में अपनी यात्रा की फिर से शुरू की...कुछ अलग ही अंदाज में राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर हमलावर होते दिखाई दिए...कभी पीएम मोदी ने ये नारा दिया था कि- न खाऊंगा, न खाने दूंगा और शनिवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कुछ इसी अंदाज में बीजेपी सरकार को घेरते हुए नजर आए, अपने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया..कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है| Modi VS Rahul
#loksabhaelections2022 #loksabha #modivsrahul #rahulgandhi